SIBO Cure: Treat Your Gas, Bloating And IBS! Dr Sahaj Joshi

Get the best Books about How to Cure…, Click Here

गैस कॉन्स्टिपेशन बदहजमी जीम चलना यह सब आजकल नॉर्मल हो चुका है और सबसे ज्यादा नॉर्मल है खाना ठीक से डाइजेस्ट ना होना लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सीबो के कारण हो सकता है हेलो दोस्तों मैं हूं डॉक्टर जोष स्वागत करता हूं एक बार फिर से आप सभी का मेरे आज की वीडियो में और आज मैं आपको बताने वाला हूं सीबो के बारे में यह क्या है क्यों होता है कैसे होता है रीजंस क्या है और सबसे मेन इसे कंट्रोल करने का कोई होम्योपैथिक इलाज है या फिर नहीं तो फ्रेंड्स अगर आप भी अपने डाइजेस्टिव सिस्टम को लेकर परेशान है तो यह वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिएगा वेल दोस्तों एक्सपर्ट्स के अकॉर्डिंग इंडिया ही नहीं आज वर्ल्ड में 100 में से 80 पर लोग ऐसे हैं जिन्हें पेट से जुड़ी समस्या है जैसे बध जमी पेट फूलना खाना ठीक से ना पचना गैस बनना गैस ठीक से पास ना होना कॉन्स्टिपेशन कब्जियत रहना खाने के बाद जी मचलना एक्सेट्रा एक्सट्रा अगर आपको भी आपके परिवार में किसी को भी ऐसी प्रॉब्लम बनी रहती है दवाइयां चूर घरेलू इलाज कुछ भी असर नहीं कर रहा है दिक्कत लगातार बढ़ रही है तो दोस्तों इसे बिल्कुल लाइटली मत लीजिए क्योंकि यह सीबो के कारण हो सकता है सीबो यानी स्मॉल इंटेस्ट बैक्टीरियल ओवर ग्रोथ मतलब स्मॉल इंटेस्टाइन छोटी आत में बैक्टीरिया की ओवर ग्रोथ यानी छोटी आंतों में बैक्टीरिया का लिमिट से ज्यादा बढ़ जाना बेसिकली हमारी छोटी आंत जो होती है वो जीआईटीसी होती है जो पेट को कोलोन या बड़ी आंत लार्ज इंटेस्टाइन से जोड़ने का काम करती है हम जो भी खाते हैं वो हमारी स्मॉल इंटेस्टाइन यानी छोटी आत में जाता है और छोटी आत में बैक्टीरिया की संख्या बड़ी आत से कुछ कम होती है लेकिन हां हमारी स्मॉल और लार्ज इंटेस्टाइन दोनों ही गुड और बैड दो तरह के बैक्टीरिया होते हैं गुड बैक्टीरिया जो हमारी अच्छी हेल्थ का ध्यान रखते हैं वहीं बैड बैक्टीरिया बुरे लोगों की तरह हमें परेशान करते हैं गुड बैक्टीरिया जहां ब्लोटिंग गैस एब्डोमिनल पेन फूड इनटोलरेंस वेट गेन वजन बढ़ने और अच्छी हेल्थ में हेल्प करते हैं वहीं बैड बैक्टीरिया फटीक डायरिया स्किन रिलेटेड इश्यूज चर्म रोग होना और नोजिया या वोमिटिंग जैसी प्रॉब्लम्स की वजह बनते हैं इस लिए अगर पेट से जुड़ी कोई भी समस्या है उल्टी लूज मोशन खट्टी डकारी या कुछ भी ऐसा होता है जो बार-बार रिपीट हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी स्मॉल इंटेस्टाइन छोटी आत में बैड बैक्टीरिया की संख्या ज्यादा बढ़ गई है जिसे हमारी मेडिकल भाषा में सीबो कहते हैं और इसे कंट्रोल करने का सबसे बेहतरीन कारगर इफेक्टिव तरीका है होम्योपैथी क्योंकि होम्योपैथिक मेडिसिंस को नेचुरली तैयार किया जाता है इन्हें किसी भी तरह के के केमिकल से दूर रखा जाता है और यह इंटेस्टाइन में जाते ही बहुत जेंटली नेचुरली काम करती हैं होमियोपैथिक मेडिसिंस के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं और यह बहुत ही जल्दी इफेक्टिव रिजल्ट्स भी अपने दिखाती हैं आज मैं भी आपको कुछ होम्योपैथिक मेडिसिंस के नाम बताने वाला हूं जिन्हें किसी भी एज ग्रुप का व्यक्ति अपने प्रॉब्लम के अकॉर्डिंग यूज करकर सीबो से छुटकारा पा सकता है जैसे लाइकोपोडियम फ्रेंड्स अगर आपके घर स् पलस में कोई पेट की सूजन से परेशान है खाना खाने के बाद गैस होती है स्वेलिंग होती है गैस पास ना होने की वजह से ऐसा लगता है जैसे पेट फट जाएगा नसे फट जाएंगी तो उन लोगों के लिए लाइकोपोडियम सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा है जिसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है और यह पेट में जाते ही अपना काम करना शुरू कर देती है बार-बार कब्स कॉन्स्टिपेशन से पेट बधा बधा सा लगता है तो आपको लाइकोपोडियम डेली सुब शाम यूज करनी चाहिए यह बैड बैक्टीरिया को खत्म करके पेट की स्वेलिंग को धीरे-धीरे कम करने का काम करेगी और अगर बींस प्याज और पत्तेदार सब्जियों को खाना बंद कर दिया जाए तो रिजल्ट और तेज स्पीड से मिलेंगे दूसरी मेडिसिन है दोस्तों इपिकाक जिसकी आप इमेज यहां स्क्रीन में देखने को मिल रही होगी बार-बार वोमिटिंग होना जी मचलना भी सीबो के कारण होने वाली प्रॉब्लम्स है और इसे खत्म करने के लिए एक सॉलिड उपाय है का ये एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जो बैड बैक्टीरिया को खत्म कर वोमिटिंग जीम अ चलना खाना ना पचना जैसी प्रॉब्लम्स को जड़ से खत्म कर आपको एक हेल्दी शरीर देने में हेल्प करती हैं असल में वोमिटिंग सीबो का स्टार्टिंग फेज होता है मतलब सीबो की लगभग अभी शुरुआत हुई है इस स्टेज में भूख ना लगना पेट में ठन टाइप भयानक दर्द होने जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं जिनका इलाज इपिकाक पेट में जाते ही शुरू कर देती है वैसे दोस्तों मेरे हिसाब से लक्षणों की बात हुई है तो हमें सीबों के लक्षणों को पहले समझ लेना चाहिए ताकि प्रॉब्लम को जड़ से खत्म करने में हेल्प मिले और इन फ्यूचर ऐसा कुछ हुआ तो आप अवेयर रहे तो फ्रेंड्स सीबो के प्राइमरी सिम्टम्स में सबसे पहले है उल्टी दस्त और पेट में दर्द जो धीरे-धीरे बढ़ने लगता है और फिर मतली सी होते हुए यह स्टेज पेट में सूजन तक पहुंच जाती है यहां आकर मरीज के पेट फूलने लग जाता है और यह सूजन भी धीरे-धीरे बढ़ने लग जाती है जिससे पेट की नसों के फटने का खतरा बना रहता है ये तो हुए सिम्टम्स लेकिन इनके अलावा अगर किसी को बहुत ज्यादा थकान रहती है कमजोरी रहती है शरीर में दर्द और वजन लगातार कम हो रहा है तो वो भी इंटेस्टाइन आंतों में बढ़ते बैक्टीरिया से परेशान रहते हैं जबकि सीबो के सबसे सीरियस मामलों में पेशेंट्स में विटामिंस मिनरल्स की कमी भी देखी गई है और यह आजकल कोई शॉकिंग न्यूज़ नहीं है क्योंकि हम और आप जिस माहौल लाइफस्टाइल में रह रहे हैं वहां सबसे ज्यादा कमी अच्छी और हेल्दी डाइट की है जिस वजह से बॉडी को जितनी एनर्जी पावर चाहिए वो नहीं मिल पाती और इंसान बीमारियों में फंसता चला जाता है यहां आप में से कुछ लोग के मन में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि सीबो या स्मॉल इंटेस्टाइन में बैक्टीरिया बढ़ने का रीजन क्या है मतलब ये कंडीशन कैसे बनती है तो बताता हूं लेकिन दोस्तों मेरी वीडियोस अगर आपको पसंद आती हैं तो वीडियो को लाइक शेयर करकर चैनल को सब्सक्राइब करने में कंजूसी मत कीजिए तो चलिए इस कंडीशन को भी एक्सप्लेन कर देता हूं एक्चुअली फ्रेंड्स इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे लंबे समय तक किसी भी तरह की दवाई का कंजमेट आंतों की जो मोटिलिटी होती है वो कम हो जाती है जिस वजह से इंटेस्टाइन में एक जगह लंबे समय तक खाना टिका रहता है और वो जमा रहता है अब खाना बाहर भी अगर ज्यादा दिनों तक के लिए छोड़ दिया जाए तो उसमें भी बैक्टीरिया जन्म ले लेते हैं तो फिर यह हमारे पेट है यहां भला बैक्टीरिया कैसे नहीं आएंगे इसके अलावा फूड पॉइजनिंग के केस में भी कई बार यह प्रॉब्लम देखी गई है क्योंकि फूड पॉइजनिंग में छोटी आंत की जो लाइनिंग होती है वो इफेक्टेड हो जाती है जिस वजह से बैक्टीरियल ग्रोथ बढ़ जाती है या फिर कभी कोई सर्जरी हुई हो तो उसके कारण भी यह प्रॉब्लम हो हो सकती है या कोई एनाटॉमिकल फंक्शन की वजह से भी हो सकता है लेकिन रीजन चाहे कोई भी रहे हो अगर आप मेरे द्वारा बताईए होम्योपैथिक मेडिसिंस को यूज करते हैं तो बेशक आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी तो मैं बताता हूं तीसरी होम्योपैथिक औषधि जो सीबो के केसेस में बहुत इफेक्टिव है जिसका नाम कोलोस है इमेज आपको स्क्रीन में देखने को मिल रही होगी अगर किसी पेशेंट को सीबो की शिकायत है पेट में लगातार दर्द होता है ठन जैसा महसूस होता है जैसे आज नशे पेट का साथ छोड़ देंगी तो अब तरह-तरह की दवाइयों को खाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इन प्रॉब्लम्स में रामबाण इलाज है कोलोस मेडिसिन जो पूरी तरह से होम्योपैथिक है नेचुरली तैयार की गई है बिना किसी केमिकल के है और जेंटली काम भी करती है कुछ खाने या पीने के बाद पेट में दर्द बढ़ जाता है जलन होती है एक प्रेशर जैसा पड़ता है उस केसेस में भी कलेसन को आप रोजाना यूज कर सकते हैं दिन में कम से कम दो बार आप इस दवा का यूज कीजिए आई गारंटी रिजल्ट्स बहुत जल्दी और बेहतर मिलेंगे आप चाहे तो मेरे द्वारा जो भी मैं होम्योपैथिक मेडिसिंस बता रहा हूं इनको 30 पोटेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं अब बात करता हूं चौथी दवाई की जो काफी इफेक्टिव है जिसका नाम है एलो सको ट्रीना जिसकी इमेज आपको देखने को मिल रही होगी जिन भी पेशेंट को लूज मोशन बार-बार हो रहे हैं बार-बार फ्रेश होने वाली फीलिंग आ रही है गड़गड़ाहट घबराहट भारीपन जैसा कुछ भी हो रहा है तो उन्हें एलोस मेडिसिन को यूज करना चाहिए यह स्पेशली सीबो में डायरिया के पेशेंट्स के लिए तैयार की गई होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसे किसी भी एज ग्रुप का व्यक्ति यूज कर सकता है इसे यूज करने के लिए कोई महाभारत नहीं है बस सुबह शाम 30 पावर की दवा खाने के बाद थोड़े से एक चम्मच पानी के साथ पांच बधे लीजिए और फिर रिजल्ट्स आपके सामने होंगे पांचवी बेस्ट होम्योपैथिक रेमेडी है चाइना ऑफिस एलिस चाइना आज की आखिरी और सबसे इफेक्टिव मेडिसिन है जिसके रिजल्ट्स बहुत ही फास्ट नजर आते हैं और बिना किसी प्रॉब्लम के भी इंटेस्टाइन पर काम करती है कॉन्स्टिपेशन गैस बदहजमी रहने वाले पेशेंट्स के लिए चाइना बेस्ट रेमेडी है इसे डॉक्टर्स एक्सपर्ट्स सीबो में गैस की परेशानी के लिए सजेस्ट करते हैं अगर खाना खाने के बाद भी आपको लंबे समय तक गैस बनी रहती है पेट घूम स जाता है खट्टी डका आती हैं कमजोरी थकान होती है थोड़े से काम करने में थकान होती है तो यह दवा आपके लिए बेस्ट साबित होने वाली है ऐसा नहीं है कि मैं इन होम्योपैथिक मेडिसिंस का प्रमोशन कर रहा हूं बल्कि मैंने इनके रिजल्ट्स देखे हैं रिव्यू देखे हैं और पेशेंट्स भी मुझे इनके बारे में बताते हैं रिजल्ट्स बेहतर हैं इसलिए आज मैं आपको इन मेडिसिंस को आपके लिए लेकर आया हूं लेकिन हर बार की तरौरा मेरा आज भी यही सजेशन रहेगा कि इनमें से या किसी और भी अगर कोई भी मेडिसिन अगर आप यूज करते करते हैं तो एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लीजिए किसी चिकित्सक से बात कर लें क्योंकि कोई भी दवा मर्ज यानी रोग के हिसाब से ली जाए तो रिजल्ट्स जल्दी से जल्दी और बेस्ट से बेस्ट मिलते हैं इसके लिए मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप अपने एरिया में किसी क्वालिफाइड होम्योपैथ डॉक्टर से मिलकर अपने लक्षणों के हिसाब से दवाइयों का चयन होम्योपैथ डॉक्टर को करने दीजिए और उनके द्वारा दी गई दवाइयों को इस्तेमाल कीजिए आपको निश्चित ही बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे आपको पेट से जुड़ी कोई भी समस्या बार-बार हो रही है तो उसे नजरअंदाज मत कीजिए उसका इलाज कराइए चेकअप कराइए ताकि परेशानी को समय से पहले ही खत्म किया जा सके रोका जा सके और हां दवा के साथ-साथ खानपान में भी थोड़ा सा बदलाव कीजिए जैसे बंद गोभी तेज मिर्च वाला खाना कम से कम खाइए हो सके तो बाहर का खाना कुछ समय के लिए स्किप अवॉइड कर दीजिए और फिजिकली थोड़ा एक्सरसाइज कीजिए काम कीजिए ताकि ब्लड सर्कुलेशन सही रहे और बॉडी हेल्दी रहे आई होप आपको यह वीडियो और मेडिसिंस सभी पसंद आई होंगी तो वीडियो को जल्दी से लाइक करकर चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए और बेल आइकन को जरूर प्रेस कीजिए ताकि मेरी अपकमिंग वीडियोस आपको टाइम टू टाइम मिलते रहे मैं मिलूंगा फिर एक नई वीडियो के साथ तब तक के लिए आप सभी लोग अपना बहुत अच्छा ख्याल रखिए बाय बाय थैंक्स फॉर वाचिंग …