Get the best Books about How to Cure…, Click Here
नमस्कार सभी को वैदिक वास्तु में मैं अपने सभी दोस्तों का बहुत-बहुत स्वागत करती हूं आज हम बात करेंगे ब्रीदिंग प्रॉब्लम की आपने देखा है बहुत सारे बच्चों के ना फेफड़े कमजोर होते हैं और वो बहुत जल्दी थक जाते हैं ज्यादा चल नहीं पाते है ना तो हम ऐसा क्या करें वो लोग डॉक्टर्स के पास जाते हैं और बहुत हैवी मेडिसिन उन्हे खानी पड़ती है ज्यादा चलने को उन्हें मना किया जाता है क्योंकि फेफड़ों में इतनी दम नहीं होता और जान नहीं होता है ना किसी किसी के तो बचपन में किसी किसी को चलने में या भागने में ज्यादा वो भाग नहीं सकते बच्चे कहते हैं कि हम बहुत जल्दी थक रहे हैं यू नो सांस फूल रहा है किसी किसी को ये प्रॉब्लम बहुत ज्यादा होती है कि एक तो मौसम चेंज होने में भी किसी किसी का सांस बहुत जल्दी फूलता है है ना तो हम ऐसा क्या कर सकते हैं आयुर्वेद में तो आज मैं आपको बहुत ही सटीक उपाय बताती हूं और बहुत ही इजी है कोई साइड इफेक्ट नहीं है और आपको इसे कम से कम 20 दिन लगातार करना है और आप इसको लगातार कंटीन्यूअस तीन से छ महीने करना है जो बड़ी उम्र के लोग हैं जो छोटे बच्चे हैं वो 20 दिन करें हर महीने तो आपको बहुत अच्छा सुधार देखने को मिलेगा अलसी जिसे फ्लेक्स सीड्स बोलते हैं है ना एक छोटा चम्मच ले लो जो आप घर में खाना खाते हो उसे एक कप पानी में शाम को भिगो दो और सुबह खाली पेट उसे छान के पी लो वो पानी और ऐसे ही शाम को आप दोबारा भिगो ठीक और फिर से इसे सुबह भिगो एक चम्मच एक कप पानी में और शाम को इसे पी लो तो दिन में दो बार पीना है एक बार सुबह भिगोना है एक बार शाम को भिगोना है तो अगर आप इसे लगातार पीते हैं तो किसी भी तरह का ब्रीदिंग का इशू हो वो कंट्रोल हो जाता है छोटे बच्चों का तो खत्म ही हो जाता है अगर वो दो तीन महीने लगातार पीले बड़े लोगों को अगर ऐसा हो रहा है तो उन्हें छ महीने साल भर लगातार ऐसा पीना पड़े है ना तो बीच बीच में आप गैप कर सकते हो दो दो महीने का जो बड़ी उम्र के लोग है बच्चों को तो वंस इन ईयर में तीन महीने लगातार पिला दोगे तो ये तो एक बहुत बड़ा रामबाण इलाज है आयुर्वेद तो थैंक यू सो मच आई गेस कि आपने मेरी वीडियो सब्सक्राइब कर ली होगी आपकी कोई क्वेरी है कोई सजेशन है प्लीज राइट इन द कमेंट ऑफ द वीडियो और जिसने भी यह वीडियो देखी है व प्लीज अपने रिलेटिव्स को शेयर करें ताकि यह वीडियो उनके काम आए है ना और ज्यादा से ज्यादा लाइक करिए सब्सक्राइब करिए थैंक यू …